मकर राशिफल 2021 । Makar Rashifal 2021 । Capricorn Rashifal 2021
Rashifal 2021: मकर राशि वालों के लिए कैसा होगा 2021?
जानिये
श्री गंगा ज्योतिष दिग्दर्शन संस्थान के अंतर्गत
डॉ. राजकुमार शर्मा एवं टीम के द्वारा
मकर राशि:-
मकर राशि के स्वामी शनि और गुरु ग्रह मकर राशि में नीच के होते हैं। मंगल ग्रह इस राशि में उच्च के होते हैं। मकर राशि वाले स्वभाव से मेहनती और अनुशासन प्रिय होते हैं, लेकिन इस पर विश्वास करना आसान नहीं होता हैं। हालांकि इन्हें गुस्सा कम ही आता हैं और अगर आ भी जाये तो इन्हें संभालने में बहुत समय लगता हैं। वैसे तो ये बहुत आलसी होते हैं लेकिन कोई काम शुरू कर दे तो उसे पूरा करने में दिन-रात कुछ भी नहीं देखते। ये लोग बहुत महत्वकांशी होते हैं। कभी-कभी जल्दबाजी में गलत निर्णय भी ले लेते हैं। ये लोग अच्छे समाजसेवी होते हैं और सभी को अपना परिवार समझते हैं। 2021 में न्याय कारक शनि स्व राशि मकर में ही गोचर करेंगे। जिससे साढ़ेसाती का प्रभाव इस वर्ष भी आप पर बना रहेगा।
मकर राशिफल 2021- आर्थिक स्थिति:-
मकर राशि की आर्थिक स्थिति में इस साल उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जिस वज़ह से आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और बेवज़ह खर्चों से बचना होगा। अप्रैल तक छोटे भाई-बहनों के साथ भी धन को लेकर मतभेद बना रहेगा। इस साल घर वालों के साथ पैतृक सम्पत्ति को लेकर भी वाद-विवाद हो सकता है। आप अपने माता-पिता के साथ धार्मिक स्थान में जा सकते हैं। मई के महीने से शेयर मार्किट में कोई बड़ा निवेश न करें, नुकसान हो सकता है। साल के मध्य में कोई कर्ज़ चुकाने के बाद दुबारा लेने की भी जरुरत पड़ेगी, इसको लेकर सावधान रहें। अगर जमीन और घर के ऊपर निवेश करने की सोच रहे हैं तो अपने माता पिता की भी सलाह लें। वर्ष के अंत में वाहन के ऊपर बेवज़ह खर्च हो सकता हैं और बच्चों के भविष्य के लिए भी कोई निवेश कर सकते हैं।
मकर राशिफल 2021- करियर, जॉब और बिजनेस:-
मकर राशि वालों को इस साल व्यवसाय में बहुत ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और साढ़ेसाती की वजह से कार्य बनने में देरी और कुछ निराशा होगी। केतु का गोचर आय भाव में रहने से लाभ को लेकर भी कमी लाएगा। व्यापार में कार्य को लेकर देश-विदेश की यात्राएं होती रहेगी, साथ ही खर्चें भी बने रहेंगे। आपके बहुत ही परिश्रम के बाद ही विदेशी कम्पनी के साथ कॉन्टेक्टस बनेंगे। वर्ष मध्य से नए प्रोजेक्ट मिलने से आप अपनी मेहनत से प्रशंसा के पात्र बनेंगे। इसी कार्य में आपको उचित परिणाम भी मिलेगा। नौकरी करने वालों के लिए ये साल मेहनत में रंग भरने आ रहा है। अगस्त-अक्टूबर के मध्य में नौकरी में कोई बदलाव न करें। वर्ष अंत में बॉस की तरफ से आपको प्रशंसा मिलेगी और आप जोश के साथ सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू करेंगे। नई नौकरी के लिए भी साल के अंत का समय बेहतर रहेगा।
मकर राशिफल 2021- पारिवारिक जीवन:-
मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष बहुत बेहतर रहेगा। वर्ष के शुरुआत में आपके घर में कोई धार्मिक उत्सव होने से सभी लोग एक-साथ मिल कर बहुत प्रसन्नता भरा माहौल अनुभव करेंगे। किसी नये मेहमान या नये मित्र के जिंदगी में आने से खिला हुआ वातावरण रहेगा। वर्ष के मध्य में आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस वर्ष माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। भाई-बहनों के साथ मिलजुल कर रहें, जिससे उनका प्रेम-सौहार्द आपके साथ बना रहे।
मकर राशिफल 2021- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन:-
मकर राशि वालों की साल की शुरुआत रोमांस और प्रेम से भरा रहेगा। आप जिससे प्रेम करते हैं, आपका साथी आपसे बहुत उम्मीद रखता है। अगर आप अकेले हैं तो ऑनलाइन बात करते-करते किसी से दोस्ती हो सकती हैं, जो कब प्यार में बदल जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा। आपको जैसे ही प्रेम का अहसास हो आप अपने दिल की बात करने में देर न करें। साल के मध्य में आप अपने साथी के साथ दोस्तों की मदद से कही दूर घूमने जा सकते हैं। नवंबर के बाद आपका यह रिश्ता विवाह में बदल सकता है। वैवाहिक लोगों के लिए साल की शुरुआत में किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद बना रहेगा। अप्रैल से आपसी तनाव भी कम होगा और धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को समझने लगेंगे। साल के अंत में आपका जीवनसाथी आर्थिक रूप से आपकी मदद करेगा और परिवार में कोई नया मेहमान आने से खुशियां आएगी।
मकर राशिफल 2021- सेहत:-
मकर राशि वालों की सेहत 2021 में पहले से बेहतर रहेगी और आप मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत पाएंगे। इस वर्ष साढ़ेसाती की वजह से वैसे तो आप तनाव महसूस करेंगे, लेकिन कार्य में नए अवसरों की वजह से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। इस वर्ष माता-पिता की सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा। तभी आप उनको मानसिक तनाव से दूर रख पाएंगे। अगर आपको पेट या कमर से जुड़ी कोई समस्या है तो साल के मध्य में अपना बहुत ध्यान रखें नहीं तो लापरवाही आपको ही नुकसान देगी। साल अंत में काम को लेकर अधिक भाग-दौड़ रहेगी जिससे थकावट के साथ तनाव भी रहेगा।