मेष राशिफल 2021 - Mesh Rashifal 2021
Rashifal 2021: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2021
जानें
श्री गंगा ज्योतिष दिग्दर्शन संस्थान जयपुर के अंतर्गत
डॉ. राजकुमार शर्मा एवं टीम के द्वारा
मेष राशि - मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होने से ऐसे जातक का स्वभाव जोशिला और ऊर्जा से भरा होता है। आत्मा ग्रह सूर्य मेष राशि में उच्च के होते हैं और काल-पुरुष की यह प्रथम राशि होने पर यह सिर का कारक मानी जाती है। ये लोग आवेगी और साहसी होते हैं, जिससे हर काम निड़रता पूर्ण करते हैं। ऐसे लोग जब भी अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तब उसको पूरा करके ही आगे बढ़ते हैं। ऐसे लोगों को अचानक ही तूफान की तरह गुस्सा आता है और जल्दी ही शांत भी हो जाता है। इन्हें घूमने का बहुत शौक होता है, तभी ये लोग एक जगह पर अधिक देर तक टिक नहीं पाते। ये लोग बहुत ही भावुक भी होते हैं, जिससे सामने वाले की कोई भी गलती शीघ्र ही माफ भी कर देते हैं।
मेष राशिफल 2021- आर्थिक स्थिति
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगी और शनि का गोचर राशि से अष्टम भाव में मकर राशि में होने से शनि की दृष्टि धन भाव में रहेगी, जिससे धन को लेकर फिज़ूलखर्ची कम ही रहेगी। किसी कार्य को लेकर कर्ज लेना या चुकाना चाहते है, तो अड़चन नहीं आएगी। मई से पहले और अक्टूबर के बाद जमीन में निवेश करने से फायदा होगा। शेयर बाजार में भी धन लगाने के लिए सितंबर के बाद का समय उत्तम रहेगा। पिता से मिलने वाली सम्पत्ति से भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा। साल के अंत मे किसी मित्र या रिश्तेदार को पुराना दिया हुआ धन भी वापस मिलने के संकेत हैं।
मेष राशिफल 2021- करियर, जॉब और बिजनेस
मेष राशि वालों को इस वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि मिलने के अच्छे आसार हैं। इस वर्ष मई से अक्टूबर तक शनि और गुरु दोनों के वक्री होने पर नौकरी और व्यवसाय दोनों के क्षेत्र मे बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता होगी और इस समय में अपनी मर्ज़ी से नौकरी न बदले और न ही व्यवसाय में अधिक निवेश करने के बारे में सोचे। अगर आपके नौकरी स्थल में कोई महिला कर्मचारी हैं, तो उससे अधिक करीबी बनाने की कोई कोशिश न करें। अगर आप साझेदारी में भी कोई काम कर रहें हैं तो वहां भी महिला मित्र से सावधान रहें। मेष राशि वालों को जून के बाद अपने कर्मचारियों की वजह से तनाव हो सकता है। बहुत ही धैर्य से सब बात संभाल लें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा। इस वर्ष अन्त में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह काम मिल सकता हैं।
मेष राशिफल 2021- पारिवारिक जीवन
मेष राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत परिवार के साथ किसी गलतफहमी के साथ हो सकती हैं। आपस में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। राहु का परिवार भाव में गोचर करने से रिश्तों में बिना बात के खटास के साथ बेवज़ह खर्चें भी बने रहेंगे। मई से जुलाई तक के समय में घर में किसी तरह का खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस सुधार आएगा। वर्ष के मध्य में माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखें और बच्चों के साथ दोस्त बन कर रहें। वर्ष के अंत में नया घर या वाहन आने से आप बहुत खुशी महसूस करेंगे और परिवार का आपसी मेल-ज़ोल भी बढ़ेगा।
मेष राशिफल 2021- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
इस वर्ष मेष राशि के लिए साल की शुरुआत में प्रेम जीवन के लिए शुभ जाने वाली हैं। अगर किसी गलतफहमी की वजह से आपसी तनाव होता भी हैं तो उसे आपस में बैठकर बातचीत से सुलझा लेंगे। अगर आप अकेले हैं तो मार्च के बाद आपको कोई पसंद आएगा, अगर ऐसा होता हैं तो समय से ही अपने प्रेम का इजहार कर दे। मई से जून के महीने में आपके ही अहम की वजह से रिश्ते में खटास आ सकती हैं। इस समय बहुत ही सोचसमझ कर चले। सितम्बर के बाद ही रिश्तें में सकारात्मक परिणाम आएगा। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। परंतु साल मध्य मे किसी तीसरे के आने से जीवनसाथी से आपसी मतभेद हो सकता है। इस समय में बहुत ही सावधानी से अपने रिश्ते को निभाए। सितम्बर के बाद जीवनसाथी के कार्य में बदलाव आने से उनको आर्थिक रुप से फायदा होगा और घर मे खुशहाली का माहौल भी बनेगा। इस समय में आप भी उनकी खुशी में शामिल रहेंगे तो उनको बेहतर महसूस होगा और आपका आपसी प्रेम भी बढ़ेगा।
मेष राशिफल 2021- सेहत
यह वर्ष की शुरुआत सेहत को लेकर अच्छी रहेगी और आप खुद को बहुत तरोताजा महसूस करेंगे। आपको अपने रोजाना की दिन चर्या में सुधार लाना चाहिए और योगा व खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे। किसी भी तरह की लापरवाही आपको ही नुकसान देगी। वर्ष के मध्य मे अपने पेट का ध्यान रखें और ताजा व घर का बना हुआ भोजन करें नहीं तो इंफेक्शन होने से परेशानी आएगी। वर्ष के अंत में वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।