तुला राशिफल 2021 । Tula Rashifal 2021 । Libra Rashifal 2021
Rashifal 2021: तुला राशि वालों के लिए कैसा होगा 2021?
जानें
श्री गंगा ज्योतिष दिग्दर्शन संस्थान के अंतर्गत
डॉ. राजकुमार शर्मा एवं टीम के द्वारा
तुला राशि :-
तुला राशि के स्वामी शुक्र और न्याय कारक शनि इस राशि में उच्च के होते हैं। तुला राशि वाले लोग बहुत रोमांटिक और कला पसंद होते हैं। इनका व्यवहार प्रेम भरा और मिलनसार होता है। यह एक जगह पर अधिक देर टिकना पसंद नहीं करते, इन्हें घूमना, संगीत सुनना, खूबसूरत वस्तुएं और नए-नए कपड़ों में बहुत रुचि होती है। तुला राशि के स्वामी शुक्र भौतिक सुख और आकर्षित करने वाले होते हैं। इनकी खासियत है कि ये सामने वालों को बहुत जल्दी अपनी बातों में फंसा लेते हैं और मोहित भी कर लेते हैं। तुला राशि वालों के लिए 2021 में केतु का द्वितीय भाव में और राहु का अष्टम भाव में गोचर करना धन और परिवार के लिए उत्तम नहीं है।
तुला राशिफल 2021- आर्थिक स्थिति :-
तुला राशि वालों के लिए साल की शुरुआत तो आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर रहेगी और खर्चें भी बहुत होते रहेंगे। वैसे भी आपके पास धन कम ही टिकता है और इस वर्ष भी केतु के धन भाव में गोचर करने से आप पैसा का निवेश भी नहीं कर पाएंगे। इस वर्ष अगर जमीन में धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें। मई के बाद नए वाहन लेने का सपना भी इस साल पूरा होगा। किसी नई जगह के निर्माण के ऊपर साल के मध्य में धन खर्च हो सकता है।
तुला राशिफल 2021- करियर, जॉब और बिजनेस :-
तुला राशि वालों के लिए इस साल कार्य को लेकर बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि शनि और गुरु के गोचर से कार्य की सफलता में पूरा साथ नहीं मिल पाएगा और बहुत ही संघर्ष के बाद ही सफलता की प्राप्ति होगी। किसी की बातों में आकर नए व्यापार के बारे में न सोचे, नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। इस वर्ष साझेदार की सलाह के बिना कोई काम अकेले न करें। मई के बाद विदेश से कोई नया प्रोजेक्ट मिलने पर किसी कारणवश आप उसे खो सकते हैं। आपको अपनी महत्वाकांक्षाओं को भी कम करना चाहिए।
इस साल के मध्य से व्यापार में कोई बड़ा निवेश नहीं करें तो बेहतर रहेगा। अक्तूबर से ही कार्य की स्थिति सामान्य होगी और कार्य में लाभ की स्थिति बनेगी। इस वर्ष नौकरी को लेकर भी देश विदेश का भ्रमण अधिक हो जाएगा। तुला राशि के लिए साल के शुरुआत में प्रमोशन की बात बन सकती है। अगर आप कहीं तबादले की सोच रहे थे, तो वह भी समय से हो जाएगा। साल मध्य में किसी नई नौकरी की तलाश न करें और न ही जहां काम करते हैं वहां किसी बात पर बहस न करें। सितम्बर में मनचाही जगह नौकरी मिलेगी ।
तुला राशिफल 2021- पारिवारिक जीवन :-
तुला राशि के लिए 2021 का समय परिवार को लेकर कुछ भ्रम भरा रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा। आपको इस समय में बहुत ही संभलकर चलना होगा। इस वर्ष आपका अपने परिवार के ऊपर खर्चा भी बहुत होने वाला है, जिसके लिए आप अभी से कमर कसके तैयारी कर लें। वर्ष के मध्य में परिवार में किसी उत्सव के होने से आप सब एक साथ एकत्रित होंगे, जिससे घर में खुशी का माहौल बन जाएगा। अगर आप घर परिवार में किसी तरह का मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं तो समय निकालकर किसी धार्मिक स्थान पर चले जाना चाहिए।
तुला राशिफल 2021- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन :-
आप व्यवहार से बहुत ही भावुक और रोमांटिक व्यक्तित्व के है। किसी से प्रेम का इज़हार करना हो तो आपसे सीखे, लेकिन इतना ध्यान रखें, कि एक से अधिक प्रेम सम्बंधों में पड़ने से परेशानी हो सकती है। अगर आपको किसी से प्रेम होता है तो बहुत ही सोच समझ कर इज़हार करें। आप जिससे प्रेम करते हैं उनके साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएं और साथ समय भी बिताएं, जिससे आपस में बातचीत कर पुराने मतभेद दूर कर सके। आपका वैवाहिक जीवन इस वर्ष मिलाजुला रहेगा। आपके साथी को उनके काम में नये अवसर मिलने पर आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। जिससे उनके काम में आगे बढ़ने का उनका सपना सच होगा।
तुला राशिफल 2021- सेहत :-
तुला राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष कुछ नाज़ुक रहेगा, जिस वजह से बहुत ही संभलकर चलने का समय होगा। अगर आपको गले या छाती से जुड़ी कोई समस्या हैं तो इसे समय से इलाज करवा लें, लापरवाही करने से आपका ही नुकसान होगा। वर्ष के मध्य में समय मानसिक तनाव के लिए समय कुछ कमजोर रहेगा, इस समय में किसी धार्मिक स्थान पर जाने से ही आपको राहत मिलेगी।