Life Prediction / सम्पूर्ण कुण्डली फल
Life Prediction / सम्पूर्ण कुण्डली फल
संपूर्ण भविष्यफल रिपोर्ट एक ऐसा रिपोर्ट है जिसमें किसी व्यक्ति के भविष्य के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गयी होती है। इस व्यापक जीवन रिपोर्ट द्वारा आप अपने वर्तमान भविष्यफल, मंगल दोष विश्लेषण, शनि साढ़े साती विश्लेषण, विंशोतरी दशाफल, गोचर फल, लाल किताब भविष्यफल उपाय जैसी चीज़ों के बारे में जान सकते हैं।
आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में लोगों का जीवन बेहद तनावपूर्ण है। करियर, घर-परिवार, प्रेम और पारिवारिक मामलों समेत अनेक मसले व्यक्ति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित करते रहते हैं। यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हम सभी के लिए एक शांतिपूर्ण जीवन की कल्पना लगातार मुश्किल होती जा रही है और यह सब इसलिए क्योंकि लोग लगातार अपने भविष्य को अच्छा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जरा सोचिये कि यदि हमें यह पता चल जाये कि हमारा आने वाला कल कैसा होगा तो हम पहले से ही हर परिस्थिति के लिए तैयार हो जाएंगे।
यह संपूर्ण भविष्यफल रिपोर्ट आपके नक्षत्रों और ग्रहों की दशा को देख कर तैयार की जाती है जो आपकी पूरी ज़िन्दगी में ग्रहों, दोषों, दशाएं आदि का प्रभाव कब-कब होगा इन सभी बातों की जानकारी देता है। इस रिपोर्ट में तालिकाओं की मदद से आपको ग्रहों के गोचर और उनकी गति आदि के विषय में समझाया गया है।
आपकी ज़िन्दगी में तारों, ग्रहों व नक्षत्रों की चाल की कैसी रहेगी और आपके जीवन में इसका कैसा प्रभाव रहेगा, इन सभी बातों को आप हमारे संपूर्ण भविष्यफल रिपोर्ट की मदद से जान सकते हैं। कोई व्यक्ति जीवन में क्या व्यवसाय शुरू करेगा, काम-धंधे में कब वृद्धि के योग हैं और कब आमदनी बढ़ेगी, कब सेहत अच्छा रहेगा, कब बुरा रहेगा, कब विपदा आएगी तो कब खुशहाली सभी कुछ होता है इस संपूर्ण जीवन रिपोर्ट में।
भविष्यफल जानने के लाभ
मनुष्य अपने भविष्य को जानने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहता है। हर व्यक्ति अपने भविष्य के विषय में जानना चाहता है क्योंकि इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसे किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। हम सब किसी न किसी समस्या से घिरे हुए हैं। किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी है तो किसी को पारिवारिक, कोई बच्चा न होने से परेशान है तो वहीं किसी की शादी में देरी हो रही है। इसके अलावा भी अनेकों चिंताए सताती रहती है कि हमारे जो काम अटके हुए हैं वो कब पूरे होंगे, अच्छे दिनों की शुरुआत कब से होगी, बूरा समय कब खत्म होगा।
इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए हर इन्सान अपना भविष्य जानने की कोशिश में लगा रहता है। सबका भविष्य जानने का अपना अलग तरीका है। कोई ग्रह नक्षत्र की मदद से भविष्य बताता है तो कोई आपकी हथेली की रेखाओं को देखकर भविष्य का अंदाज़ा लगाता है। कोई मात्र चेहरा देखकर ही भविष्यवाणी कर देता है तो कोई टैरो कार्ड्स द्वारा भविष्य बताता है।
कई लोग भविष्य जानने के लिए ढोंगी पंडितो ,ज्योतिषों और सिद्ध बाबाओं के चक्कर लगाते रहते है जिसमें वे न केवल अपना पैसा बल्कि अपना समय भी बर्बाद करते हैं। इसीलिए एस्ट्रोसेज ने आप सभी लोगो के लिए इस संपूर्ण भविष्यफल रिपोर्ट की शुरुआत की जो चंद्र मिनटों के भीतर ही की हर एक जानकारी आपको मुहैया करता है।
यह सम्पूर्ण भविष्यफल रिपोर्ट हमें हमारे आने वाले कल की एक झलक प्रदान करता है। इससे हम अपने कल में झांक सकते हैं साथ ही आने वाली सभी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार भी कर सकते हैं।