Blog Details- Shri Ganga Jyotish

चंद्रमा एवं ज्योतिष
03 / Apr / 2020

“चंद्रमा एवं ज्योतिष”

https//:www.shrigangajyotish.com


आज Social Media पर चंद्रमा के पूर्व में अप्रकाशित (कटा हुआ) भाग को देखकर लोग अनहोनी की अफवाह उड़ा रहे हैं।

Social Media पर अफवाह के अनुसार चंद्रमा का कटा हुआ भाग पूर्व में होने से संसार में अनहोनी होने वाली है।

जबकि शुक्ल पक्ष में चंद्रमा का अप्रकाशित भाग (कटा हुआ भाग) पूर्व में ही होता है, जबकि कृष्ण पक्ष में इसके विपरीत पश्चिम में।

आजकल महामारी के इस दौर में एक अफ़वाह वायरल कर दी जाये तो वो फटाफट फैल जाती है।

कृपया आपके पास यदि ऐसा कुछ आए, तो कहिए कि यह तो हमेशा की तरह ही है।